क्र.सं. |
बैठक की तारीख
| उपस्थित सदस्य | विचार किए गए विषय | टिप्पणियाँ |
1
|
29/11/2021
15:00
16:30
01:30
| श्री रितेश पांडेय, डॉ ए चेलकुमार, श्री एस रामलिंगम, श्री सप्तगिरि शंकर उल्का,श्री शफीकुर्रहमान बर्क, डॉ. अमोल रामसिंह कोल्हे, | एक - "समिति (2021-2022) के विचारार्थ विषय" संबंधी प्रारूप ज्ञापन संख्या 08 ;
दो - 17वीं लोक सभा के छठे सत्र अर्थात् 19.07.2021 से 11.08.2021 के दौरान सभा पटल पर रखे गए पत्रों की जांच" संबंधी प्रारूप ज्ञापन संख्या 09;
तीन - निम्नलिखित के वार्षिक प्रतिवेदन और लेखापरीक्षित लेखाओं को सभा पटल पर रखने में विलम्ब के संबंध में सात (07) प्रारूप प्रतिवेदन (मूल) :-
(एक) ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल), नोएडा;
(दो) नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, नोएडा;
(तीन) भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई);
(चार) गनी खान चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी (जीकेसीआईईटी), मालदा, पश्चिम बंगाल;
(पाँच) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जमशेदपुर;
(छ:) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सिक्किम; और
(सात) वैमानिकीय विकास एजेंसी (एडीए), बेंगलुरु।
चार - निम्नलिखित से प्राप्त उत्तर :-
(एक) कोयला मंत्रालय से कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ), धनबाद के वार्षिक प्रतिवेदनों और लेखापरीक्षित लेखाओं को सभापटल पर रखने में विलंब के संबंध में ।
(दो) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से केंद्रीय चिकित्सा सेवा सोसायटी, नई दिल्ली (सीएमएसएस), नई दिल्ली के वार्षिक प्रतिवेदनों और लेखापरीक्षित लेखाओं को सभा पटल पर रखने में विलंब के संबंध में ।
| मूल प्रतिवेदनों और ज्ञापन संख्या 08 और 09 को स्वीकार किया गया और मौखिक साक्ष्य लिया गया |
2
|
06/12/2021
15:00
16:30
01:30
| श्री रितेश पांडेय,डॉ शफीकुर्रहमान बर्क, डॉ ए चेलकुमार, श्री पल्लभ लोचन दास,चौधरी महबूब अली केसर, श्री टी.एन. प्रथापन, श्री सप्तगिरि शंकर उल्का, श्री अशोक कुमार यादव | I- निम्नलिखित वार्षिक प्रतिवेदनों और लेखा परीक्षित लेखाओं को सभा पटल पर रखने में विलंब के संबंध में ग्यारह (11) प्रारूप प्रतिवेदन/की गई कार्रवाई प्रतिवेदन प्रतिवेदनों पर विचार करना:-
एक. भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई), नई दिल्ली।
दो. राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान कला इतिहास, संरक्षण एवं संग्रहालय विज्ञान (एनएमआईएचएसीएम), नई दिल्ली;
तीन.राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल), नई दिल्ली;
चार. लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई), ग्वालियर;
पाँच. जनसंख्या अनुसंधान केन्द्र (मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय), उदयपुर;
छ:. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), नई दिल्ली;
सात. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना;
आठ. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम), नई दिल्ली;
नौ. चंडीगढ़ औद्योगिक और पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (सिटको) के वार्षिक प्रतिवेदनों और लेखापरीक्षित लेखाओं को सभा पटल पर रखने में विलंब संबंधी अपने तैंतीसवें प्रतिवेदन (17वीं लोक सभा) में समिति द्वारा की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्रवाई;
दस. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए), दिल्ली के वार्षिक प्रतिवेदनों और लेखापरीक्षित लेखाओं को सभा पटल पर रखने में विलंब संबंधी अपने तीसरे प्रतिवेदन (17वीं लोक सभा) में समिति द्वारा की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई- कार्रवाई; और
ग्यारह॰ राष्ट्रीय खेलकूद विकास निधि, दिल्ली के वार्षिक प्रतिवेदनों और लेखापरीक्षित लेखाओं को सभा पटल पर रखने में विलंब संबंधी अपने पांचवें प्रतिवेदन (17वीं लोक सभा) में समिति द्वारा की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई- कार्रवाई।
II- (i) भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र (आईएसएलआरटीसी), नई दिल्ली और (ii) भारतीय पुनर्वास परिषद(आरसीआई), नई दिल्ली के वार्षिक प्रतिवेदनों एवं लेखा परीक्षित लेखाओं को सभा पटल पर रखने में विलम्ब के संबंध में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, आईएसएलआरटीसी और आरसीआई के मौखिक साक्ष्य लेने के लिए। | प्रतिवेदनों को स्वीकार किया गया और मौखिक साक्ष्य लिए गए |
3
|
13/12/2021
15:00
16:30
01:30
| श्री पल्लभ लोचन दास, श्री सप्तगिरि शंकर उल्का, श्री राजा अमरेश्वरा नाइक, श्री रितेश पांडेय,चौधरी महबूब अली केसर, | वार्षिक प्रतिवेदनों और लेखा परीक्षित लेखाओं को सभा पटल पर रखने में विलंब के संबंध में 10 प्रारूप प्रतिवेदन/की गई कार्रवाई प्रतिवेदनों पर विचार करना और मौखिक साक्ष्य लिए (एक) स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय से राष्ट्रीय बाल भवन, नई दिल्ली के वार्षिक प्रतिवेदन और लेखा परीक्षित लेखाओं को सभापटल पर रखने में विलंब के संबंध में और (दो) कारपोरेट कार्य मंत्रालय से विनिधानकर्ता शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण, नई दिल्ली के वार्षिक प्रतिवेदनों और लेखा परीक्षित लेखाओं को सभा पटल पर रखने में विलंब के संबंध में ।
| 10 प्रारूप प्रतिवेदन/की गई कार्रवाई स्वीकार किया गया और मौखिक साक्ष्य लिए गए |
4
|
20/12/2021
16:00
16:50
00:50
| श्री रितेश पांडेय,श्री पल्लभ लोचन दास,चौधरी महबूब अली केसर,श्री राजा अमरेश्वरा नाइक, श्री सप्तगिरि शंकर उल्का, श्री अशोक कुमार यादव | (i) - निम्नलिखित वार्षिक प्रतिवेदनों और लेखा परीक्षित लेखाओं को सभा पटल पर रखने में विलंब के संबंध में चार (04) प्रारूप प्रतिवेदन/की गई कार्रवाई प्रतिवेदनो पर विचार करने और अपनाने के लिए:-
एक. नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय (एनएमएमएल), नईदिल्ली।
दो. नालंदा विश्वविद्यालय, नालंदा;
तीन. जम्मू और कश्मीर सर्व शिक्षा अभियान (उजाला सोसायटी), जम्मू के वार्षिक प्रतिवेदनों और लेखापरीक्षित लेखाओं को सभा पटल पर रखने में विलंब संबंधी अपने उनतीसवें प्रतिवेदन (17वीं लोक सभा) में समिति द्वारा की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्रवाई; और
चार. रेल संरक्षा आयोग (सीआरएस), लखनऊ, उत्तर प्रदेश के वार्षिक प्रतिवेदनों और लेखापरीक्षित लेखाओं को सभा पटल पर रखने में विलंब संबंधी अपने छब्बीसवें प्रतिवेदन (17वीं लोक सभा) में समिति द्वारा की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई- कार्रवाई।
(ii) - निम्नलिखित के मौखिक साक्ष्य लेने के लिए:-
एक. राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लि., लखनऊ के वार्षिक प्रतिवेदनों एवं लेखा परीक्षित लेखाओं को सभा पटल पर रखने में विलम्ब के संबंध में वस्त्र मंत्रालय और राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लि., लखनऊ;
दो. विक्टोरिया मेमोरियल हॉल, कोलकाता के वार्षिक प्रतिवेदनों एवं लेखा परीक्षित लेखाओं को सभा पटल पर रखने में विलम्ब के संबंध में संस्कृति मंत्रालय और विक्टोरिया मेमोरियल हॉल (वीएमएच), कोलकाता ।
| प्रतिवेदनों को स्वीकार किया गया और मौखिक साक्ष्य लिए गए |
5
|
31/01/2022
15:15
16:20
01:05
| श्री रितेश पांडेय, श्री मार्गानी भरत, चौधरी महबूब अली केसर, डॉ. अमोल रामसिंह कोल्हे, श्रीमती अपरूपा पोद्दार,श्री एस रामलिंगम, | (i) जॉइंट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन, गुडगाँव के वार्षिक प्रतिवेदनों और लेखा परीक्षित लेखाओं को सभा पटल पर रखने में विलंब के संबंध में विद्युत मंत्रालय तथा जॉइंट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन, गुडगाँव के मौखिक साक्ष्य लेने के लिए:
(ii) सेंटर फॉर रेलवे इनफार्मेशन सिस्टम्स, नई दिल्ली के वार्षिक प्रतिवेदनों और लेखा परीक्षित लेखाओं को सभा पटल पर रखने में विलंब के संबंध में रेल मंत्रायल तथा सेंटर फॉर रेलवे इनफार्मेशन सिस्टम्स, नई दिल्ली के मौखिक साक्ष्य लेने के लिए
| कार्यसूची में उल्लिखित विषय पर मंत्रालयों/संगठनों के प्रतिनिधियों के मौखिक साक्ष्य लिए गए हैं |
6
|
07/02/2022
14:30
15:50
01:20
| श्री रितेश पांडेय, श्री पल्लभ लोचन दास,श्री जमयांग तर्सिंग नामग्याल,श्रीमती अपरूपा पोद्दार, श्री टी.एन. प्रथापन | कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (कृषि एवं किसान कल्याण विभाग) तथा: (i) जम्मू कश्मीर हॉर्टिकल्चरल प्रोडूस मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग कारपोरेशन लिमिटेड, श्रीनगर के वार्षिक प्रतिवेदनों और लेखा परीक्षित लेखाओं को सभा पटल पर रखने में विलंब के संबंध में जम्मू कश्मीर हॉर्टिकल्चरल प्रोडूस मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग कारपोरेशन लिमिटेड, श्रीनगर ; (ii) ओडिशा एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड, भुबनेश्वर के वार्षिक प्रतिवेदनों और लेखा परीक्षित लेखाओं को सभा पटल पर रखने में विलंब के संबंध में ओडिशा एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड, भुबनेश्वर, के मौखिक साक्ष्य लिए गए | मौखिक साक्ष्य लिए गए |
7
|
21/03/2022
15:00
16:10
01:10
| श्री रितेश पांडेय,श्री शफीकुर्रहमान बर्क, चौधरी महबूब अली केसर, श्रीमती अपरूपा पोद्दार,श्री पल्लभ लोचन दास | (i) पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए), नई दिल्ली की वार्षिक रिपोर्ट और लेखा परीक्षित खातों को रखने में देरी के संबंध में वित्त मंत्रालय (वित्तीय सेवाएं विभाग) और पीएफआरडीए, नई दिल्ली; तथा
(ii) दिल्ली पुलिस आवास निगम लिमिटेड (डीपीएचसीएल), नई दिल्ली की वार्षिक रिपोर्ट और लेखा परीक्षित खातों को रखने में देरी के संबंध में गृह मंत्रालय (गृह विभाग) और डीपीएचसीएल, नई दिल्ली के मौखिक साक्ष्य लेने के लिए
| मौखिक साक्ष्य लिए गए |
8
|
22/03/2022
15:00
16:00
01:00
| श्री रितेश पांडेय, चौधरी महबूब अली केसर, श्रीमती अपरूपा पोद्दार,श्री पल्लभ लोचन दास श्री अशोक कुमार यादव,डॉ ए चेलकुमार | I- वार्षिक रिपोर्ट और लेखा परीक्षित खातों को रखने में देरी के संबंध में निम्नलिखित चार (04) मसौदा रिपोर्ट/कार्रवाई रिपोर्ट पर विचार करने और स्वीकारने हेतु :-
i. भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी), लखनऊ;
ii. गृह कल्याण केंद्र (जीकेके), नई दिल्ली के वार्षिक प्रतिवेदनों और लेखापरीक्षित लेखाओं को सभा पटल पर रखने में विलंब संबंधी अपने अड़तीसवें प्रतिवेदन (17वीं लोक सभा) में समिति द्वारा की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्रवाई;
iii. राष्ट्रीय शीत श्रृंखला विकास केंद्र (एनसीसीडी), नई दिल्ली के वार्षिक प्रतिवेदनों और लेखापरीक्षित लेखाओं को सभा पटल पर रखने में विलंब संबंधी अपने उनतालीसवें प्रतिवेदन (17वीं लोक सभा) में समिति द्वारा की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्रवाई; और
iv. जनसंख्यास अनुसंधान केंद्र (मोहनलाल सुखाड़िया विश्वईविद्यालय), उदयपुर के वार्षिक प्रतिवेदनों और लेखापरीक्षित लेखाओं को सभा पटल पर रखने में विलंब संबंधी अपने उनतालीसवें प्रतिवेदन (17वीं लोक सभा) में समिति द्वारा की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्रवाई
II- समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश (एसएसएचपी), शिमला के वार्षिक प्रतिवेदनों और लेखा परीक्षित लेखाओं को सभा पटल पर रखने में विलंब के संबंध में शिक्षा मंत्रालय (स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग) और समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश (एसएसएचपी), शिमला के मौखिक साक्ष्य लेने के लिए
| प्रतिवेदनों को स्वीकार किया गया और मौखिक साक्ष्य लिए गए |
9
|
28/03/2022
15:00
16:25
01:25
| श्री रितेश पांडेय,डॉ शफीकुर्रहमान बर्क,श्री जमयांग तर्सिंग नामग्याल,श्रीमती अपरूपा पोद्दार, श्री टी.एन. प्रथापन, श्री सप्तगिरि शंकर उल्का | कानून और न्याय मंत्रालय (न्याय विभाग) और जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) और राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण (एसएलएसए), यू.टी. चंडीगढ़ से डीएलएसए और एसएलएसए, चंडीगढ़ की वार्षिक रिपोर्ट और लेखा परीक्षित खातों को रखने में देरी के संबंध में मौखिक साक्ष्य लेने के लिए | मौखिक साक्ष्य लिए गए |
10
|
04/04/2022
15:00
16:45
01:45
| श्री रितेश पांडेय,श्री पल्लभ लोचन दास, श्री राजा अमरेश्वरा नाइक, श्री जमयांग तर्सिंग नामग्याल, श्री सप्तगिरि शंकर उल्का | (i) वार्षिक प्रतिवेदनों और लेखा परीक्षित लेखाओं को सभा पटल पर रखने में विलंब के संबंध में चार (04) प्रारूप प्रतिवेदन/की गई कार्रवाई प्रतिवेदनो पर विचार करने और अपनाने के लिए
(ii) विभिन्न संगठनों के वार्षिक लेखाओं की समय पर लेखापरीक्षा कराने और अंतिम लेखापरीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करने से संबंधित मामले पर चर्चा करने हेतु भारत के नियंत्रक-महालेखा परीक्षक (सीएंडएजी) के प्रतिनिधियों के साथ ब्रीफिंग सत्र
| प्रतिवेदनों को स्वीकार किया गया और ब्रीफिंग सत्र आयोजित हुआ |