क्र.सं. | दौरे की तारीखें और अवधि | दौरे में भाग लेने वाले सदस्यों की संख्या | दौरा किए गए स्थानों व संगठनों के नाम | अध्ययन किए गए विषय |
1
| | | | |
2
| 3 से 8 सितंबर, 2021 | सोलंकी, डॉ. (प्रो.) किरीट प्रेमजीभाई, चंद्रा, श्री गिरीश, सरकार, श्री जगन्नाथ, चौधरी, श्री संतोख सिंह, फिरोजिया, श्री अनिल, गाओ, श्री तपीर, माधवी, सुश्री गोड्डेती, मंडल, श्रीमती। प्रतिमा, पासवान, श्री छेदी, राजकुमार राज, श्री रावत, श्री उपेंद्र सिंह, रे, श्रीमती। संध्या, टम्टा, श्री अजय, त्रिपुरा, श्री रेबती, तुमाने, श्री कृपाल बालाजी, कटारिया, श्री रतन लाल, बिस्वास, श्री अबीर रंजन, दुल्लो, श्री शमशेर सिंह, कर्दम, श्रीमती। कांता, सोलंकी, डॉ. सुमेर सिंह, सोमप्रसाद, श्री के., टम्टा, श्री प्रदीप, तासा, श्री कामाख्या प्रसाद, वर्मा, श्री रामकुमार, | i) सीमा सड़क संगठन (BRO), (ii) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), (iii) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और (iv) लेह में केंद्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान (CIBS); (i) नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHPC), (ii) यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIICL) और ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL), (iii) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) / भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( बीपीसीएल)/हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल), (iv) जम्मू और कश्मीर बैंक और (v) श्रीनगर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)। | विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/राष्ट्रीयकृत बैंकों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधित्व की जांच करना और केंद्र शासित प्रदेशों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों की जांच करना। |
3
| 21 से 25 जनवरी, 2020 | डॉ. (प्रो.) किरिट प्रेमजीभाई सोलंकी, श्री गिरीश चन्द्र, श्री संतोख सिंह चौधरी, श्री अनिल फिरोजिया, श्री सौमित्र खान, श्रीमती प्रतिमा मण्डल, श्री उपेन्द्र सिंह रावत, श्री रेबती त्रिपुरा, इंजीनियर बिश्वेश्वर टुडु, श्री कृपाल बालाजी तुमाने, श्री प्रिंस राज, श्री अबीर रंजन बिस्वास, श्री शमशेर सिंह ढुलो, डा. नरेन्द्र जाधव, श्री राम शकल, श्री के. सोमप्रसाद, श्रीमती वानसुक साइम, श्री रामकुमार वर्मा, श्री वीर सिंह । | चेन्नई, पुडुचेरी, गोवा और मुंबई
(एक) चेन्नई में चेन्नई पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि.(सीपीसीएल); पुदुचेरी में एनएलसी इंडिया लिमिटेड; गोवा में (एक) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (दो) ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (तीन) भारतीय साधारण बीमा निगम और (चार) बीपीसीएल तथा मुम्बई में (एक) आईडीबीआई और (दो) भारतीय स्टेट बैंक। | विभिन्न पीएसयू / राष्ट्रीयकृत बैंकों में अ.जा. /अ.ज.जा. के प्रतिनिधित्व की जांच करना तथा राज्यों में अ.जा./अ.ज.जा. की सामाजिक – आर्थिक दशाओं की जांच करना। |
4
| 1 से 6 नवम्बर, 2019 | डॉ. (प्रो.) किरिट प्रेमजीभाई सोलंकी, श्री रेबती त्रिपुरा, श्री सौमित्र खान, श्री तापिर गाव, श्री उपेन्द्र सिंह रावत, श्रीमती संध्या राय, श्रीमती प्रतिमा मण्डल, कुमारी गोड्डेति माधवी, श्री कृपाल बालाजी तुमाने, श्री ए. नारायणस्वामी, इंजीनियर बिश्वेश्वर टुडु, श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, डा. नरेन्द्र जाधव, श्री वीर सिंह, श्री राम शकल, श्रीमती वानसुक साइम, श्री अबीर रंजन बिस्वास, श्री के. सोमप्रसाद । | गुवाहाटी, आईटीनगर, इंफाल और कोलकाता
(एक) गुवाहाटी में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) (दो) ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (आरईसी) और (तीन) ओएनजीसी; ईटानगर में (एक) टी बोर्ड इंडिया और (दो) पावरग्रिड; इंफाल में (एक) मणिपुर विश्वविद्यालय (दो) क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस) और (तीन) एनएचपीसी लिमिटेड तथा कोलकाता में (एक) गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) (दो) आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) और (तीन) कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल)। | विभिन्न पीएसयू / संस्थाओं / संगठनों में अ.जा. /अ.ज.जा. के प्रतिनिधित्व की जांच करना तथा राज्यों में अ.जा./अ.ज.जा. की सामाजिक – आर्थिक दशाओं की जांच करना। |
|